हादसा/अपराध: अलग-अलग घटनाओं में 3 जख्मी, 2 सड़क दुर्घटना में तो 1 मार-पीट में जख्मी
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के नामापुर गांव के 25 वर्षीय दिलीप कुमार की पत्नी सुजाता कुमारी गांव के ही सड़क पर बाइक से गिरने से जख्मी हो गई। परिजनों द्वारा सामुदायिक अस्पताल में इलाज कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहीं दूसरी ओर समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य सड़क पर कल्याणपुर थाना के समीप बाइक से बकरी को बचाने के क्रम में गिरने से बसही भिन्डी गांव के मुंशी सहनी के पुत्र 60 वर्षीय वासुदेव सहनी गंभीर रूप से जख्मी हो गए जहां स्थानीय लोगों द्वारा प्राथमिक इलाज कल्याणपुर सामुदायिक अस्पताल में कराया गया। घटना गुरुवार शाम की बताई गई है। जहां से जख्मी की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया।
वहीं दूसरी ओर कल्याणपुर थाना क्षेत्र में मार-पीट की घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वहीं जख्मी महिला की पहचान पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी दिलीप सहनी की 30 वर्षीय पत्नी प्रेमशीला देवी के रूप में की गई है। जख्मी महिला का सामुदायिक अस्पताल में इलाज जारी है।
उक्त आशय की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी.के. ठाकुर ने देते हुए बताया कि एक का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है वहीं दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया।

إرسال تعليق