क्षमता से अधिक यात्रियों से भरी टाटा 407 सवारी गाड़ी पलटी
एक स्कूली छात्रा और खलासी सहित तीन की दर्दनाक मौत, दर्जन भर से अधिक जख्मी होने की मिल रही खबर
आक्रोशित लोगों ने किया मुख्य मार्ग हंगामे के साथ जाम, मौके पर पहुंची पुलिस
स्थानीय संवाददाता।
समस्तीपुर: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर एक सड़क दुर्घटना की सामने आ रही है। जहां जिला अंतर्गत खानपुर थाना क्षेत्र के रेबड़ा चौक पर यात्रियों से भरी एक टाटा 407 सवारी गाड़ी के पलट जाने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं दर्जन भर से अधिक लोग घायल हैं। घायलों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। घटनास्थल के आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने किसी तरह से सड़क पर पलटी हुई गाड़ी को उठाया और उसके नीचे से जख्मी लोगों को उठाकर तत्काल इलाज के लिए समस्तीपुर भेजा है।
वहीं मृतकों में एक स्कूली छात्रा एक सवारी और एक उसी गाड़ी का खलासी बताया जा रहा है। घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की है। स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी है। लोगों ने सड़क जमकर हंगामा शुरू कर दिया है। विस्तृत खबर के लिए बने रहिए हमारे साथ...

Post a Comment