अपराध / कत्ल: मंगलवार अहले सुबह खेत में मिला किशोरी का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
समस्तीपुर के वारिसनगर की बताई जा रही है घटना, 15 वर्षीय किशोरी की मिली लाश, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
स्थानीय संवाददाता।
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत वारिसनगर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां 15 साल की एक किशोरी की हत्या कर दी गयी है। मंगलवार की अहले सुबह करीब तीन बजे गांव में ही पेट्रोल पंप के पीछे एक खेत से उसकी लाश बरामद की गई है। मृत लड़की वारिसनगर थाना क्षेत्र के गोही गांव के वार्ड संख्या एक के कौशल शाह की 15 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी उर्फ काजल बतायी जाती है। वह सोमवार की शाम से गायब थी। परिजनों को आशंका है कि पूर्व के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने उसकी हत्या कर दी गयी है। पुलिस लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज घटना की छानबीन में जुट गयी है।


Post a Comment