अपराध: बेखौफ बदमाशों ने फिर सीएसपी संचालक को बनाया निशाना, ₹60 हजार लूटा
बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, सीएसपी संचालक को सीने में लगा छर्रा, बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश भी जख्मी, जख्मी बदमाश पीएमसीएच रेफर
रिपोर्ट- टी. वी. कुमार।
घटना के संबंध में सीएसपी संचालक विकास कुमार झा ने बताया कि उनका सीएसपी मुक्तापुर जट मिलकर पास है देर शाम करीब 7:30 बजे वह सीएसपी बंद करने के बाद बाइक से वापस घर वासुदेवपुरम लौट रहे थे इसी दौरान मुक्तापुर मोईन के छबरबन्ना के पास पूर्व से घात लगाए तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। इसी दौरान एक बदमाश ने पिस्टल के बट से उनके सिर पर प्रहार किया और बैग छिनने लगा। जब उन्होंने इसका प्रतिरोध किया तो बदमाशों ने उनपर गोली चला दी। हालांकि गोली इन्हें नहीं लग पाई लेकिन पीलेट का छर्रा उनके सीने में लगी है। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली के बाद वह अपने दूसरे दुकान की ओर भागे। बाद में जानकारी मिली कि बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली एक दूसरे बदमाश को लग गई है। हल्ला होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और इन्हें लोगों ने समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इनका उपचार चल रहा है।
वहीं बताया गया है कि लूटपाट के दौरान साथी बदमाशों की गोली से दीपक कुमार नामक युवक जख्मी हुआ है बताया गया है कि यह युवक भी लूटपाट के दौरान शामिल था जिसे भी समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे पजरे में गोली लगी हुई है प्राथमिक उपचार के बाद इसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
वहीं घटना के संबंध में एसपी विनय तिवारी ने बताया कि सीएसपी संचालक जब लौट रहे थे तो उनके साथ लूटपाट की घटना हुई है इस दौरान बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली ही दूसरे बदमाश को लगी है मौके पर एएसपी संजय पांडे के नेतृत्व में पुलिस की टीम को भेजा गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है जल्द ही फरार हुए बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


إرسال تعليق