उद्घाटन: मथुरापुर बाजार समिति रोड में यूनियन बैंक के नये शाखा का किया गया उद्घाटन, मिलेंगी कई सुविधाएं
रिपोर्ट- टी. वी. कुमार।
समस्तीपुर: जिले के मथुरापुर बाजार समिति रोड में बुधवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नये शाखा का रीजनल मैनेजर समीर कुमार साईं, प्रतिपालक सह महाप्रबंधक ग्रामीण कृषि कारोबार विभाग केंद्रीय कार्यालय मुम्बई के गुणानंद गामी व पूर्व मुखिया सह राजद नेता भिखारी लाल सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुखिया ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक से आग्रह करते हुए कहा कि समस्तीपुर जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र बिथान में भी एक यूनियन बैंक का शाखा दिया जाए। इस पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने उनकी आग्रह को स्वीकार करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही बिथान में यूनियन बैंक का विस्तार करते हुऐ शाखा खुलेगा।
मौके पर नए शाखा की शाखा प्रबंधक स्नेहा कुमारी, उप-शाखा प्रबंधक सालूका टीयू, धरमपुर शाखा के प्रबंधक कुणाल किशोर, नीरज कुमार, गार्गी शरण, कमलेश प्रसाद यादव, भानु भास्कर साहू, पुरषोत्तम कुमार, राम ईश्वर सिंह, अंकित कुमार, तारिकुल इस्लाम समेत अन्य मौजूद रहे।

إرسال تعليق