श्रद्धा भक्ति: नयानगर में शिव कथा यज्ञ समापन बाद भी भक्तिमय बना हुआ है पंचायत

श्रद्धा भक्ति: नयानगर में शिव कथा यज्ञ समापन बाद भी भक्तिमय बना हुआ है पंचायत

रिपोर्ट: एस. भारती।

समस्तीपुर: जिला अंतर्गत हसनपुर प्रखण्ड स्थित नयानगर के मोहिउद्दीनपुर कमिटी भवन पर नौ दिवसीय शिव कथा यज्ञ में मुंबई से आए  कथावाचक शास्त्री श्री मधुर भाई मेहता जी के द्वारा संपन्न हुई कथा यज्ञ के बाद समस्त श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद वितरण किया गया इस ऐतिहासिक कथा से पूर श्रद्धालुओं की भीड़ हजारों की संख्या में उमड़ पड़ी इस धार्मिक ऐतिहासिक कथा प्रवचन से पूरा पंचायत भक्तिमय रहा । 

वहीं कथा के मुख्य आयोजक सुजीत कुमार, श्याम सुन्दर पासवान, मनोज कुमार, अशोक दास, के के शास्त्री, उपमुखिया नरेश दास, अरविंद कुमार भास्कर, रंधीर कुमार, उदय कुमार, सनातन कुमार, रवींद्र कुमार, रामबाबू शर्मा, हेमन्त दास, राहुल गुप्ता, बिट्टू कुमार, अमित कुमार, सुधांशु कुमार, शिवेश ठाकुर, बसंत कुमार, बब्लू ठाकुर आदि श्रद्धालुओं का योगदान सराहनीय रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post