विकसित भारत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से "एक देश एक उत्पाद" स्टॉल यात्री को समर्पित किया
मोदी सरकार की गारंटी रेलवे का आधुनिकीकरण: उपेन्द्र
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित यात्रियों को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा ने कहा मोदी की गारंटी है रेलवे का आधुनिकीकरण, और इस गारंटी को पूरा करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकल्पित हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा रेलवे का कायाकल्प भी विकसित भारत की गारंटी है, 100 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेन, 2500 किलोमीटर रेलवे कॉरिडोर का निर्माण, रेलवे में स्वक्षता, देश के कोने कोने को रेलवे से जोड़ना, रेलवे की शत प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन करना, सेमी हाइ स्पीड ट्रेन ये सारे प्रयास से नए रोजगार की गारंटी मिला है।
उपस्थित विशिष्ट अतिथि विधान परिषद् सदस्य डॉ. तरुण कुमार चौधरी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में रेलवे के क्षेत्र में जबरदस्त विकास हुआ है, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय रेल को आत्म निर्भर भारत बनाने का भी माध्यम बना रहे है। आज देश मे रामायण सर्किट, गुरुकृपा सर्किट, आस्था स्पेशल ट्रेन के माध्यम से करोड़ो भक्तों को रामलला का दर्शन करना यह सब अद्भुत कार्य रेलवे के द्वारा किया जा रहा है। जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा ने कहा कि "एक स्टेशन एक उत्पाद" को समस्तीपुर स्टेशन पर चालू होने से स्थानीय लोगो को रोजगार का अवसर बढ़ेगा।
किसान मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रभात ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे के बदलाव के लिए वर्षों तक जाने जाएंगे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में प्रो. विजय शर्मा, लोजपा जिलाध्यक्ष विनय चौधरी, प्रदीप शाह शिवे, जिला कोषाध्यक्ष अमित सिंह, जिला प्रवक्ता मुकेश सिंह, गीतांजलि, नगर अध्यक्ष सुजय पासवान, ठाकुर संग्राम सिंह, मुकेश भास्कर इत्यादि रहे।




إرسال تعليق