प्रतिरोध: सी.ए.ए. के विरोध में सीपीआईएम ने गृह मंत्री अमित साह का पुतला दहन किया
धर्म के आधार पर आमलोगों को नागरिकता देने में भेदभाव पर रोक लगे- मनोज चंद्रवंशी
डी एन एन डेस्क।
पटना: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में आज सीएए कानून के विरोध मे गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन पटना जंक्शन गेट के पास किया गया। पुतला दहन के मौके पर कार्यकर्ताओं ने सीएए कानून वापस लो, अमित शाह मुर्दाबाद, धर्म के नाम पर आमलोगों को नागरिकता देने में भेदभाव रोक लगाओ जैसे अन्य नारे लगाए जा रहे थे। पुतला दहन के बाद सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव के ठीक मौके पर नागरिकता कानून सी.ए.ए. लागू करने की घोषणा धर्म के आधार पर आमलोगों को बांटना तथा चुनाव में धुब्रीकरण करने की योजना है। जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा चुनावी बॉन्ड उजागर करने में मोदी सरकार पूरी तरह फंस रही थी इसलिए येन वक्त मोदी सरकार एवं कॉरपोरेट गठबंधन के उजागर होने के डर से उठाया गया कदम है। यह चुनाव के अवसर पर धार्मिक ध्रुवीकरण के जरिये चुनावी लाभ उठाने का कुत्सित प्रयास है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), इस कानून को तत्काल वापस लेने की मांग करती है। कार्यक्रम में जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) के युवा भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में राज्य सचिव मंडल सदस्य अरूण मिश्रा, पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी, गणेश शंकर सिंह, कुमार विनिताभ, सरिता पांडे, सोने लाल प्रसाद, सुजीत कुमार, जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव अनिल रजक, दीपक कुमार, कोलेश्वर प्रसाद, विश्वनाथ, उमेश राम, किशोर, अवध मौर्य, अंजू देवी, राज कुमार आदि सहित अन्य मौजूद थे।

Post a Comment