विधि व्यवस्था: प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में कल्याणपुर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया
रिपोर्ट- टी. वी. कुमार।
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी नीतिश चंद्र घारिया के नेतृत्व में कल्याणपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की अपराह्न फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में थाना अध्यक्ष राजन कुमार, एस आई संतोष कुमार, अपर थाना अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह, लालू कुमार, चंदन कुमार समेत काफी संख्या में थाना के सशस्त्र बल थाने से चलकर मिर्जापुर चौक से भट्टी चौक होते हुए बेलसंडी, नवाबगंज, टारा चौक आदि होते हुए जटमलपुर, बरहेता सहित कई गांवों की सड़क मार्ग होते हुए थाना पहुंची। फ्लैग मार्च के संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूरे थाना क्षेत्र में चुनाव को लेकर विधि संधारण व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहने को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर फ्लैग मार्च किया गया है।

Post a Comment