कार्रवाई: बिहार मद्य निषेध अधिनियम प्राथमिकी अंतर्गत आरोपित तीन शराब कारोबारी गिरफ्तार

कार्रवाई: बिहार मद्य निषेध अधिनियम प्राथमिकी अंतर्गत आरोपित तीन शराब कारोबारी गिरफ्तार

रिपोर्ट- टी. वी. कुमार।

समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी दलबल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न गांव में छापेमारी कर तीन को गिरफ्तार किया। इस क्रम में कुढ़वा गांव में की गई छापेमारी में वार्ड 7 के प्रेमलाल राय के 45 वर्षीय पुत्र विनोद राय और इसी गांव के वार्ड 7 विपिन कुमार उर्फ टिमनी एवं कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जटमलपुर गांव के उमेश राय के पुत्र विश्वजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया। तीनों की तलाश पुलिस को लंबे अरसे से थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तीनों शराब कारोबारी को जेल भेजा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post