श्रद्धांजलि: भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुण्यतिथि मनाई गई

श्रद्धांजलि: भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुण्यतिथि मनाई गई

रिपोर्ट: ए. एन. प्रसाद।

पन्ना, पवई (म.प्र.): टैगोर पुस्तकालय पवई में सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की पुण्यतिथि के अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक ने  सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जब भी देश में महान दार्शनिक की बात आती है, तो डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का नाम सबसे पहले जुबां पर आता है। उन्होंने पूरी दुनिया को भारत के दर्शन शास्त्र से परिचय कराया। डॉ. राधाकृष्णन देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे। उनका जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था। दस वर्षों तक बतौर उपराष्ट्रपति जिम्मेदारी निभाने के बाद 13 मई 1962 को उन्हें देश का दूसरा राष्ट्रपति बनाया गया।

Post a Comment

أحدث أقدم