समस्तीपुर जिले के लोगों में पुलिस के प्रति सोच बदला

चोरी, गृह-भेदन, झपट्टा एवं गुम हो गये करीब 20 लाख रुपए मूल्य की 101 मोबाईल बरामद कर उनके स्वामियों को पुलिस ने लौटाये।



रिपोर्ट- ए. एन. प्रसाद।


समस्तीपुर: पुसिल अधीक्षक के निर्देश पर मिशन अरुणोदय के तहत जिले के आम नागरिकों के चोरी, गृहभेदन, झपट्टा एवं गुम हो गये मोबाईलों की तकनीकी आसूचना के आधार पर बरामदगी हेतु एस डी पी ओ सदर के नेतृत्व में युवा एवं कुशल पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की 5 विशेष टीम मोबाईल रिकवरी हेतु गठन किया गया। विशेष टीम के द्वारा तकनीकी आसूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 14 वीं बार बड़ी मात्रा में करीब 20 लाख रुपए मूल्य की कुल 101 मोबाईल बरामद किया गया है। बरामद मोबाईलों को मोबाईल धारकों को सुपुर्द किया गया।



वर्ष 2023 में माह जनवरी से अब तक नागरिकों की चोरी, गृहभेदन, झपट्टा एवं गुम हो गए करीब 3 करोड़ 4 लाख मूल्य की कुल 1311 मोबाईल बरामद किया गया और मोबाईल धारकों को सुपुर्द किया गया।



Post a Comment

أحدث أقدم