राशि व्ययगत होने की जताई शंका
केके पाठक ने अपने लैटर में लिखा है कि सभी माध्यमिक विद्यालयों एवं अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों में भी जीर्णोद्धार का काम युद्ध स्तर पर कराया जाए। विभाग द्वारा इस हेतु जिलों में ₹680 करोड़ की राशि CFMS के माध्यम से भेजी गई है। यह राशि व्ययगत न होने पाए। इसी तरह लगभग ₹900 करोड़ से आपके जिले के सभी विद्यालयों में पर्याप्त. बेंच डेस्क लगाए जाने हैं। उपरोक्त दोनों कार्य 31 मार्च 2024 से पूर्व किया जाना है, अन्यथा यह राशि व्ययगत हो जाएगी।
डीईओ को स्कूल खुलवाने के निर्देश
के के पाठक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा है कि विद्यालय अवकाश के दिनों यथा-रविवार और त्योहार आदि (जब पठन-पाठन बन्द रहता है) में भी विद्यालय परिसर को खुलवाना सुनिश्चित करें, ताकि जीर्णोद्धार / मरम्मति का काम भी हो सके। साथ ही फर्नीचर की गुणवत्ता पर विशेष अनुश्रवण की आवश्यकता है। अतः इन अवकाश के दिनों में विशेष अभियान चलाकर जिन विद्यालयों में फर्नीचर लगाया गया है, उसकी गुणवत्ता एवं मात्रा की जांच की जाए।


.gif)
إرسال تعليق