समस्तीपुर: सदर सहित आसपास के प्रखंडों में रविवार को यानी 18 फरवरी को लगभग चार घंटे बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में मोहनपुर पावर ग्रीड के कनीय अभियंता अजय कुमार ने बताया कि शीतकालीन मेंटेनेंस के तहत 18 फरवरी को शहर के मोहनपुर स्थित 132 व 33 केवी ग्रीड उपकेंद्र में शीतकालीन मेंटेनेंश होगा। इसको लेकर ग्रीड में रविवार की सुबह 11 बजे से दो बजे तक कार्य होने के कारण बिजली की आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया मेंटेनेंश कार्य के कारण मोहनपुर, रेलवे, मथुरापुर, खानपुर, सिरसीया, पूसा, कर्पूरीग्राम, कल्याणपुर, जितवारपुर एवं सुधा डेयरी फिडर प्रभावित होगा। जहां से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। दलसिंहसराय से खजुरी पावर हाउस में मेंटेनेंश के कारण रविवार को 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
वहीं इस आशय की पुष्टि करते हुए कल्याणपुर विद्युत आपूर्ति केन्द्र के कनिय अभियंता कुणाल कुमार ने भी कल्याणपुर की जनता से आग्रह किया है विद्युत संबंधी आवश्यक कार्य 10 बजे से पहले निपटा लें। उन्होंने उपभोक्ताओं से विद्युत आपूर्ति में बाधा को लेकर खेद व्यक्त किया है।

.gif)

إرسال تعليق