दबंगो का कहर: मुसरीघरारी के बखरी बुजुर्ग में जमीनी मामला को लेकर दबंगो का गरीबों पर कहर!


रिपोर्ट- ए. एन.  प्रसाद।

समस्तीपुर: सबसे बड़ी खबर से जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से सामने आ रही हैं  जहां कि सरकारी अमीन एवं मुसरीघरारी थाना के द्वारा जमीन नापी करवाया जा रहा था। जिस दौरान मोहम्मद आफ़ताब जो की वहीं का निवासी है। जिसका घर थाना क्षेत्र में बखरी बुजुर्ग है वो इस नापी में दखल अंदाजी करते हुए एवं अपनी दबंगई दिखाते हुए इस सरकारी नापी को बंद करवा दिया।


वहीं आफताफ ने सामने वाले को धमकी भी दी की हमारा समस्तीपुर एस पी के साथ उठना बैठना है।


इस बात को सुनते हुए भी मुसरीघरारी थाना मुख दर्शक बनी रही।


अब देखने वाली बात यह है की मुसरीघरारी थाना इन्हे न्याय दिलाती है या इन्हे न्यायालय का सहारा लेना पड़ेगा


धमकी देने का विडियो आया है सामने



"तूम थाना पर जाता है हम एस पी साहब के बगल में बैठते हैं" ऐसा कहने वाले एक सक्श का विडियो सामने आया है जो कि एक भूमि मालिक को धमकाते हुए कह रहा है। धमकी देने वाले का नाम मोहम्मद आफ़ताब बताया गया है जो कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग गांव का निवासी है। घटना के संदर्भ में बताया गया कि सरकारी अमीन एवं मुसरीघरारी थाना के द्वारा जमीन नापी करवाया जा रहा था जिस दौरान मोहम्मद आफ़ताब इस नापी में दखअंदाजी करते हुए अपनी दबंगई दिखाते हुए इस सरकारी नापी को बंद करवा दिया। वहीं आफताफ ने सामने वाले को धमकी भी दी की हमारा समस्तीपुर एस पी के साथ उठना बैठना है। इस बात को सुनते हुए भी मुसरीघरारी थाना मुख दर्शक बनी रही और बगैर नापी किए ही लौट आई। तो ये आलम है समस्तीपुर जिले में मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग का, जहां जमीनी मामला को लेकर दबंगो द्वारा गरीबों पर बरपाया जा रहा कहर! आखिर कौन है यह सक्श ? जो कि अपने आप को एस पी साहब का करीबी बता रहा है। ये तो जांच का विषय है।



Post a Comment

أحدث أقدم