समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में राजकीय विद्यालय, निजी विद्यालयों, स्थानीय पूजा समितियों में मां शारदे को विदाई धूमधाम से दी गई। जगह-जगह दोनों थाने की पुलिस स्थिति नियंत्रण में देखी गई। रामभद्रपुर, रतवारा, कल्याणपुर, अंजना, सोमनाहा, मधुरापुर टारा, सैदपुर, मालीनगर, गोपालपुर, गोविंदपुर खजूरी, कृष्ण ज्ञान निकेतन रामपुरा, संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिरसिंहपुर, बासुदेवपुर आदि के पूजा समिति के सदस्यों ने बाजे गाजे के साथ मां शारदे का जला विसर्जन क्षेत्र की परिक्रमा करते हुए किया।
थाना अध्यक्ष कल्याणपुर राजन कुमार व चकमेहसी थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में मूर्ति का विसर्जन किया गया, कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार जगह-जगह दंडाधिकारी के रूप में मौजूद दिखाई दिए।

.gif)
إرسال تعليق