दुर्घटना: बस की ठोकर से अज्ञात व्यक्ति घायल, उपचार जारी
रिपोर्ट- ए. एन. प्रसाद।
समस्तीपुर: पटना चलने वाली सवारी गाड़ी बस के ठोकर लगने से एक अज्ञात व्यक्ति जो महतो लाइन होटल सिरोपट्टी समस्तीपुर बहेरी मुख्य पथ के पास घायल अवस्था में गिरा हुआ मिला है।स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल अज्ञात व्यक्ति को ई-रिक्सा से उठाकर इलमास नगर एक निजी हॉस्पिटल ले गया है। वहीं महतो लाइन होटल के आसपास एक्सीडेंट होने की सूचना खानपुर थाना अध्यक्ष मो. फहीम को सूचना मिला।
सूचना मिलते ही उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर घालय अज्ञात व्यक्ति को एंबुलेंस मंगाकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर लाया गया। जहाँ डॉ0 राणा नितेश कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार शरू कर दिया, लेकिन उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति की हालत चिंताजनक है। इस लिए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। चूंकि उनके सिर में काफी चोट है। बहरहाल घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा है।

.gif)
إرسال تعليق