हर्षोल्लास के साथ की गई विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा-अर्चना, संत पॉल वीरसिंहपुर में बच्चों ने पेश किया रंगारंग कार्यक्रम


समस्तीपुर: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना 14 फरवरी को धूमधाम से की गई। मां सरस्वती पूजा को लेकर गांव शहर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। हालांकि हल्की-फुल्की बूंदा-बांदी ने उत्साह में थोड़ी सी खलल जरूर डाली। लेकिन बच्चों में उत्साह की कमी नहीं देखने को मिली। विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजा की तैयारियां कई दिनों पहले से शुरू थी। जिले के विभिन्न गांवों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा बुधवार को आयोजित की गई। पूजा को लेकर सभी गांव एवं टोलों के पूजा कमिटियों द्वारा पूजा स्थलों को आकर्षक तरीकों से सजाया गया। इस अवसर पर कल्याणपुर प्रखंड के कई गांवों में पूजा के अवसर पर मेला भी आयोजित किया गया। हालांकि हल्की-फुल्की बूंदा-बांदी ने मेला में खलल डाला।


वहीं प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत पॉल वीरसिंहपुर में सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अभिभावकों ने भी सभी कार्यकम का भरपूर आनंद लिया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, अभिभावकों समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।



Post a Comment

أحدث أقدم