समस्तीपुर: लाखों का सामन जलकर खाक, पटोरी बाजार में बेकरी हाउस और शू स्टोर मे लगी आग
समस्तीपुर: जिले के पटोरी बाजार में गुरुवार को हुई भीषण अगलगी कांड में बेकरी व शू स्टोर जलकर खाक हो गया। अगलगी की इस घटना में 25 लाख से अधिक के संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के कारण बाजार में अफरातफरी मच गई। दो घंटे के बाद आग पर पाया गया काबू।
दोनों दुकान जलकर हुआ खाक
इस घटना में बेकरी हाउस का सारा सामान पूरी तरह से जल कर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि आग पहले बेकरी हाउस में लगी थी। जिसके बाद शू स्टोर को भी अपने चपेटे में ले लिया। बेकरी हाउस के दुकानदार रंजीत का कहना है कि इस घटना में करीब 20 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। जबकि शू स्टोर के दुकानदार दिनेश ने बताया कि उनके दुकान में 8-10 लाख का सामान बर्बाद हुआ है। पटोरी DSP रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। सूचना पर तुरंत दमकल टीम को भेजा गया था। आग पर काबू पा लिया गया है।

.gif)
إرسال تعليق