समस्तीपुर: लाखों का सामन जलकर खाक, पटोरी बाजार में बेकरी हाउस और शू स्टोर मे लगी आग

समस्तीपुर: लाखों का सामन जलकर खाक, पटोरी बाजार में बेकरी हाउस और शू स्टोर मे लगी आग

रिपोर्ट- टी. वी. कुमार।

समस्तीपुर: जिले के पटोरी बाजार में गुरुवार को हुई भीषण अगलगी कांड में बेकरी व शू स्टोर जलकर खाक हो गया। अगलगी की इस घटना में 25 लाख से अधिक के संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के कारण बाजार में अफरातफरी मच गई। दो घंटे के बाद आग पर पाया गया काबू।



वहीं घटना के संबंध में बताया है कि सुबह करीब 10 बजे पटोरी ओर आसपास के इलाके में हल्की बारिश हो रही थी, जिस कारण बाजार की अधिकतर दुकानें बंद थी। अचानक लोगों ने रंजीत कुमार की बेकरी और दिनेश कुमार के शू स्टोर से धुंआ उठता देखा। जब तक लोग कुछ समझ पाते दोनों दुकान धूं-धूं कर जलने लगा। इस दौरान आसपास के लोगों ने आग बूझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति नियंत्रित नहीं हो पाई। जिसके बाद लोगो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पटोरी थाने से दमकल टीम मौके पर पहुंची। दमकल टीम को भी आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे से अधिक समय लगा। उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।


दोनों दुकान जलकर हुआ खाक


इस घटना में बेकरी हाउस का सारा सामान पूरी तरह से जल कर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि आग पहले बेकरी हाउस में लगी थी। जिसके बाद शू स्टोर को भी अपने चपेटे में ले लिया। बेकरी हाउस के दुकानदार रंजीत का कहना है कि इस घटना में करीब 20 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। जबकि शू स्टोर के दुकानदार दिनेश ने बताया कि उनके दुकान में 8-10 लाख का सामान बर्बाद हुआ है। पटोरी DSP रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। सूचना पर तुरंत दमकल टीम को भेजा गया था। आग पर काबू पा लिया गया है।



Post a Comment

أحدث أقدم