मवेशियों में खुरहा रोग (FMD) फैलने से पशुपालक परेशान

दर्जनों गांव में सैकड़ों मवेशी खुरहा रोग (FMD) से ग्रसित हैं। यह रोग तेजी से फैल रहा है जिससे पशुपालकों में मायूसी दिखाई दे रही है।



समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों गांव में सैकड़ों मवेशी खुरहा रोग से ग्रसित होने की बात सामने आ रही है। यह रोग तेजी से अपने पांव फैला रहा है, जिससे पशुपालक परेशान हैं। गांव तो गांव शहरी क्षेत्रों में भी कई मवेशी इस रोग से आक्रांत बताए जा रहे हैं। अचानक फैल रही इस बीमारी का टीका प्रखंड पशु चिकित्सालय में उपलब्ध होने के बावजूद भी टीकाकरण अभियान नहीं चलाया जा रहा है। पशुपालक इस रोग से बचने के लिए स्थानीय झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करवाने को मजबूर हैं। प्रखंड पशु चिकित्सालय में दवा होने बावजूद पशुपालक दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर दिखाई पर रहे हैं। झोलाछाप डॉक्टरों की जैसे चांदी निकल आई है। पशुपालकों को प्रति पशु हजारों की चपेट लग रही है, साथ ही दुधारू पशुओं में 90 प्रतिशत दुग्ध उत्पादन में कमी देखी जा रही है क्योंकि खुरहा के कारण थनैला की शिकायत देखने को मिल रही है। खुले बाजार में जिस दुकान में यह दवा है वहां पशुपालकों को उंची कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही है। पशु चिकित्सकों के अनुसार खुरहा नामक संक्रामक रोग की सबसे उपयुक्त और कारगर दवा एफएम है। जो दवा दुकानों में उपलब्ध नहीं है।



वहीं कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव मोहल्ले में इस ख़तरनाक रोग से कई मवेशी ग्रसित हैं। पशुपालकों ने बताया कि इस बीमारी की वजह से पशु को तेज बुखार होता है। आहार लेना और जुगाली करना बंद कर देता है। दुधारू पशु दूध देना बंद कर देती है। फिलहाल प्रखंड क्षेत्र के पशुपालक इस रोग के टीकाकरण की बाट जोह रहे हैं। अब देखें कब तक पशुपालकों को इस रोग से निजात मिल पाता है।

Post a Comment

أحدث أقدم