Samastipur: किशोरी के शव मामले का पुलिस ने किया खुलासा, अवैध संबंध में की गई हत्या

किशोरी को एग रोल में जहर देकर की गई थी हत्या

हत्या उपरांत उजियारपुर थाना क्षेत्र के बाबू पोखर के पास सड़क किनारे फेंक दिया शव- पुलिस उपाधीक्षक


समस्तीपुर: जिला अंतर्गत उजियारपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों मिले किशोरी के शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। किशोरी की हत्या अवैध संबंध में गांव के ही एक दंपति ने मिलकर की थी। पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया है।



इस संदर्भ में दलसिंहसराय पुलिस उपाधीक्षक नजिब अनवर ने शनिवार शाम संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि अवैध संबंध के कारण किशोरी को एग रोल में जहर देकर हत्या की गई थी। मामला को छिपाने के लिए शव को उजियारपुर थाना क्षेत्र के बाबू पोखर के पास सड़क किनारे फेंक दिया।



गिरफ्तार आरोपी की पहचान घटहो ओपी क्षेत्र के सुल्तानपुर घटहो निवासी रामाकांत मेहता के पुत्र राजकुमार मेहता और उसकी पत्नी संजू देवी के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उपयोग की गई महिंद्रा एक्सयूवी कार को भी जब्त किया है ।


Post a Comment

أحدث أقدم